उत्तराखंड के लाल मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की तीसरी पुण्यतिथि आज

वर्ष 2019 में कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए 55 राष्‍ट्रीय राइफल के उत्तराखंड के लाल,शौर्य चक्र से सम्मानित मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को आज उनकी पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय गढ़वाल सभा मंदिर के प्रांगण में श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

बता दे कि कश्मीर के पुलवामा में 8 फरवरी 2019 में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए देहरादून निवासी मेजर विभूति ढौंडियाल शहीद हो गए थे इसके बाद नितिका ने पति के नक्शे कदम पर चलते देश सेवा करने की ठान ली। इलाहाबाद में कॉमेंट्री स्क्रीन की परीक्षा पास करने के बाद चेन्नई की ऑफीसर्स ट्रेंनिंग अकैडमी से उन्होंने ट्रेनिंग ली और लेफ्टिनेंट बनने के बाद शहीद पति के नक्शे कदम पर देश सेवा को जुट गई। शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल बचपन से ही काफी होनहार और हंसमुख थे शहीद मेजर विभूति के पड़ोसियों द्वारा उन्हें बचपन से ही विभु कह कर पुकारते थे वे काफी घुल मिलकर रहते थे।
पुलवामा अटैक का बदला लेते हुए देहरादून निवासी मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पुण्यतिथि पर उनको याद कर हर किसी की आंखे नम हो गई। उत्तराखंड के साथ पूरा देश उनको याद कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here