उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान संपन्न होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने अपनी चुनावी थकान को उतारने के लिए राजधानी देहरादून के कांग्रेस भवन में नींबू सन्नी पार्टी का आयोजन किया। चुनाव समाप्त होने के बाद हरीश रावत ने एक बार फिर दावतों का दौर शुरू कर दिया है।। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आज हरीश रावत ने नींबू मूंगफली पार्टी का आयोजन किया जिसमें तमाम कार्यकर्ताओं ने शिरकत की पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि चुनाव की थकान के बाद कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करने के लिए नींबू पार्टी का आयोजन किया गया है जिसमें आज विशुद्ध रूप से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को निमंत्रण भेजा गया था।। इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ ही पूरी कांग्रेस पार्टी एकजुट दिखाई थी। इस पार्टी में नींबू की चाट को सभी कांग्रेसियों ने खूब चटकारे लेकर इसका स्वाद लिया साथ ही पार्टी में मूंगफली, अमरूद जलेबी और कई तरह के पकौड़े की भी व्यवस्था थी। वहीं इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा इस बार पूर्ण बहुमत से उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। वहीं उन्होंने बीजेपी पर भी तंज करते हुए कहा कि वहां तो लठ्ठ चलेंगे।