आज मंगलवार को दिन भर अमंगल घटनाओं से भरा दिन लग रहा है। दिन भर से कभी चम्पावत , कभी कोटद्वार तो अब ऋषिकेश से बुरी खबर सामने आई है। उत्तराखंड ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर कार के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल है। टिहरी आपदा प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार एनएच 58 श्रीनगर ऋषिकेश मोटर मार्ग तपोवन (ब्रह्मपुरी) के समीप 01 आल्टो कार गिरने की सूचना है। जिसमें चार लोग सवार थे। दो लोगो की घटनास्थल पर मौत हो गई है। जबिक दो घायलों को 108 के माध्यम से एम्स अस्पताल ऋषिकेश ले जाया गया। उत्तराखंड में आज सोमवार को अलग-अलग जगह से दुर्घटनाओं की खबर सामने आ रही है। चंपावत के बाद कोटद्वार और अब ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर हादसे की खबर मिली है।