मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए पाषाण देवी एवं नगर की आराध्य देवी माता नयना देवी के दर्शन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नैनीताल पहुंचे है और यहां नगर के सर्वप्राचीन पाषाण देवी एवं नगर की आराध्य देवी माता नयना देवी के दर्शन किये। इस दौरान उन्होंने कहा कि ईश्वर में उनकी अगाध आस्था है ।ईश्वर की मर्जी के बिना पत्ता भी नहीं हिल सकता है।इस दौरान भाजपा की 60 सीटों के लक्ष्य के साथ जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त बताते हुए उन्होंने भूकानून के मुद्दे को शीघ्र ही पूर्व में बनी समिति के जरिए समाधान करने और पुलिस कर्मियों के ग्रेड-पे के मुद्दे को भाजपा सरकार बनने के एक माह के भीतर समाधान करने तथा पुरानी पेंशन योजना के मुद्दे पर व्यापक मंथन के बाद निर्णय लेने की बात कही। पार्टी में भितरघात के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी व अनुशासित पार्टी है।बताया गया कि सीएम धामी चंपावत में हुई मैक्स दुर्घटना के हताहतों व उनके परिवारों से मिलने के बाद बुधवार शाम हल्द्वानी आ गए थे और वहां इसी दुर्घटना के एसटीएच में भर्ती दो मरीजों की कुशलक्षेम जानने व रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करने के बाद सुबह घोड़ाखाल स्थित न्यायदेवता-ग्वेल के मंदिर में दर्शन किए और यहां से मुख्यालय आकर पहले पाषाण देवी और फिर नयना देवी मंदिर में शीष नवाए व शिवार्चन किया।यहां के बाद वह काशीपुर होते हुए देहरादून के लिए रवाना हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here