उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे को लेकर घोषणा करते हुए उन्हें आश्वस्त किया है कि भाजपा सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट की बैठक में पुलिस ग्रेड पे के मामले पर कोई ना कोई फैसला जरूर लिया जाएगा । जिसके चलते विपक्ष ने धामी पर शिकंजा कसते हुए कहा कि जब उनके पास मौका था तब उन्होंने इस मामले पर कोई फैसला नहीं लिया और अब जब चुनाव का माहौल चल रहा है तो एक बार फिर से पुलिस कर्मियों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा की धामी अब पुलिस ग्रेड पे और कोई काम तभी कर पाएंगे जब उनकी सरकार प्रदेश में बहाल होगी और उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से प्रदेश में कांग्रेस की बहुमत सरकार बनने की बात कही है।