कर्नल कोठियाल ने कहा यूक्रेन से भारतीय छात्रों को सकुशल लाए सरकार

रूसी के हमला करने के बाद यूक्रेनमें हालात बिगड़ते जा रहे हैं. कई भारतीय यूक्रेन में फंसे हुए हैं. वहीं रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे आपसी संघर्ष पर आप सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने चिंता जाहिर की है.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है. संघर्ष के हिंसक हो जाने के बाद उत्तराखंड के कई छात्र और व्यवसायी यूक्रेन के अन्य शहरों में फंसे हैं. ऐसे में हम सरकार से अपील करते हैं कि बातचीत कर हर भारतवासी और उत्तराखंडवासियों को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाया जाए.

कोठियाल ने कहा कि ऐसी घड़ी राजनीति करने की नहीं बल्कि पूरे देश और प्रदेश के सभी राजनीतिक संगठनों के एकजुट होने की है.

कोठियाल ने कहा कि इस संकट की घड़ी में पूरी दुनिया दहली हुई है और हम सब ऐसी घड़ी में शांति बहाली की अपील करते हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से अपील करते हुए सभी भारतीयों को सुरक्षित रेस्क्यू करने की बात कही है.

उधर सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि राज्य सरकार, विदेश मंत्रालय के संपर्क में लगातार है ताकि यूक्रेन में फंसे स्टूडेंट्स को भारत में जल्द से जल्द लाया जा सके.

उत्तराखंड के छात्रों को लेकर सीएम धामी ने कहा कि उन्हें वापस लाने के लिए सरकार कटिबद्ध है. उत्तराखंड सरकार केंद्र सरकार के लगातार वार्ता कर रही है. विदेश मंत्रालय से इस पूरे मामले पर वार्ता हो रही है. उत्तराखंड के सभी छात्रों को सुरक्षित वापस लाया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here