हेड कॉन्स्टेबल व कॉन्स्टेबल को साप्ताहिक अवकाश न मिलने पर डीजीपी अशोक कुमार हुए नाराज़
उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल को साप्ताहिक अवकाश न मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नोटिस जारी किया परंतु नोटिस जारी करने के बावजूद भी इस पर किसी प्रकार का कोई गंभीर रुख नहीं अपनाया गया। जिसके चलते नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने जनपद प्रभारियों व एसपी जीआरपी को पत्र भेजते हुए इस विषय का शत प्रतिशत पालन करवाने व हर 15 दिन में रेंज स्तर से इसकी व्याख्या भिजवाने का आदेश दिया। जानकारी के अनुसार डीजीपी के द्वारा भेजे गए आदेश में 11412 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल को साप्ताहिक छुट्टी मिलनी चाहिए थी परंतु केवल 477 लोगों को ही इसका फायदा मिल पाया है । इन सब का कारण कोविड-19 में लगी चुनाव ड्यूटी को बताया जा रहा है।
जिसे लेकर बीजेपी ने सभी जनपदों के थाना, चौकी व पुलिस लाइन को 15 दिन के अंदर यह व्यवस्था लागू करने का आदेश दिया है।