उत्तराखंड वन बाहुल्य प्रदेश है, रिहायशी इलाकों में मानव-वन्यजीव संघर्ष आम है, ताजा मामला हरिद्वार जिले का है. यहां गुलदार ने एक किसान पर हमला किया, जिससे वह घायल हो गया. किसान पर जब गुलदार ने हमला किया तो वो खेत में काम कर रहा था.
गुलदार ने जिस व्यक्ति पर हमला किया है, उसका नाम रणजीत है. मौके पर मौजूद अन्य लोग रणजीत को लेकर तत्काल हॉस्पिटल में गए, जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया. मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची.
श्यामपुर रेंज अधिकारी यशपाल राठौर ने ग्रामीणों से मामले की पूरी जानकारी ली. इस घटना के बाद ग्रामीण काफी डरे हुए हैं.
इस बारे में प्रभागीय वनाधिकारी धर्म सिंह मीणा ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेज दिया गया था. गुलदार ने जिस गन्ने के खेत में किसान पर हमला किया है, वो जंगल से लगा हुआ है. फिलहाल इस क्षेत्र में गश्त को और बढ़ा दिया गया है.