उत्तराखंड को यूं ही वीरों की भूमि नहीं कहा जाता। यहां की फिजाओं में ही देश की रक्षा करने का जूनून जवानों के अंदर है। बर्फीली चोटियां की बात हो या तपती गर्मी में हर मोर्चे का वह डट कर सामना करते है और देश की रक्षा करते करते वह अपनी जान की भी परवाह नही करते और आज फिर एक ऐसी ही शहादत की ख़बर आई है जिसमे
देश की रक्षा करते हुए उत्तराखंड के देहरादून निवासी जोगिंदर सिंह शहीद हो गए। उनकी शहादत की ख़बर उनके घर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। शहीद जोगिंदर सिंह को आज के दिन छुट्टी पर आना था परंतु वह तिरंगे में लिपट कर घर पहुंचे शहीद जगेंद्र सिंह सियाचिन ग्लेशियर में लैंडस्लाइड होने से चोटिल हो गए l
जानकारी की माने तो जोगिंदर सिंह 325 लाइट एडी हवलदार जो कि कन्न्नर वाला भानियावाला के निवासी थे वे सियाचिन में पेट्रोलिंग के दौरान हो गए। शहीद जगेदर सिंह का पार्थिव शरीर 23 फरवरी तक घर पहुंचने की उम्मीद थी परंतु शहीद जोगिंदर सिंह का पार्थिव शरीर आज 8:30 बजे उनके घर डोईवाला पूरे सैन्य सम्मान के साथ लाया गया। शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचते ही उनके परिजनों व पूरे गांव में खलबली का माहौल मच गया। उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । पूरे गांव में शोक की लहर छाई हुई है । दोपहर तक उनके परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार करने की जानकारी सामने आ रही हैं।