पिछले कुछ दिनों से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का माहौल जारी है, जिसके कारण यूक्रेन में काफी संवेदनशील माहौल बना हुआ है ।इसी के चलते उत्तराखंड के भी कहीं नागरिक शिक्षा हेतु व व्यवसाय के लिए वहां पर रह रहे हैं जिस पर केंद्र व राज्य सरकार का कहना है की उनकी सुरक्षा का दायित्व सरकार का है।
इसी के चलते उत्तराखंड सरकार ने कुछ अहम कदम उठाए हैं, उत्तराखंड शासन द्वारा समस्त जनपदों के जिला मजिस्ट्रेट व वरिष्ठ पुलिस अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने जनपदों के यूक्रेन में फंसे नागरिकों का विवरण यथा नाम, पता, मोबाइल नंबर ,पासपोर्ट नंबर, ईमेल इत्यादि तत्काल प्रेषित करें ताकि उनकी सुरक्षा के संबंध में विदेश मंत्रालय द्वारा तत्काल कड़े कदम उठाए जाएं।