राजभवन में 8 व 9 मार्च को होगा ‘वसन्तोत्सव- 2022’ का आयोजन

इस वर्ष राजभवन में 8 व 9 मार्च को होगा ‘वसन्तोत्सव  का आयोजन होगा. शुक्रवार को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया. राजभवन में उत्तराखण्ड के लोकपर्व  ‘फूलदेई’ के आयोजन से वसन्तोत्सव का शुभारम्भ  किया जयेगा . साथ ही  स्पेशल पोस्टल कवर पर ‘यमुना तुलसी  का चित्रण भी होगा और इसके साथ ही  देहरादून के विभिन्न चौराहों पर  फूलों के गुलदस्ते बेचने वाली छोटे कारीगर भी वसंत उत्सव में प्रतिभाग कर सकेंगे इन्ही के साथ उत्तराखण्ड के स्थानीय भोजन की व्यवस्था भी की गयी है और शहद  उत्पादन, इत्र, ऐरामेटिक पौधों, औषधीय जड़ी बूटियों को प्रोत्साहित किया जाएगा और इसी के साथ मशरूम, शहद उत्पादन, जड़ी बूटी, जैविक खेती आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच ब्राण्ड अम्बेसडर को राज्यपाल द्वारा सम्मानित भी  किया जाएगा  और सांस्कृतिक कार्यक्रम की मुख्य थीम ‘फूलों की होली’है और  फूलो के प्रदर्शन के साथ ही गमलों पर भी कार्यक्रम में किया जायेगा फोकस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here