सोशल मीडिया के दौर में सेल्फी का शौक नशे में तब्दील होने लगा है, जिसकी कीमत नौजवानों को जान गंवाकर चुकानी पड़ती है, एक ऐसा ही मामला ऋषिकेश में आया है.
लक्ष्मण झूला के फूलचट्टी में पटना वाटरफॉल के पास दिल्ली का एक सैलानी गंगा में बह गया. जानकारी के मुताबिक पर्यटक सेल्फी लेने के लिए गंगा में उतरा था.
हादसे की जानकारी मिलते ही पर जल पुलिस और SDRF ने देर तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन पर्यटक का कुछ पता नहीं चला. आज भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
बता दें कि महाशिवरात्रि के दिन दिल्ली से 6 पर्यटक लक्ष्मणझूला क्षेत्र में घूमने पहुंचे थे. शाम के समय हेमंत फूलचट्टी स्थित पटना वॉटरफॉल के पास गंगा में सेल्फी खीचने के लिए उतर गया.
दोस्त इससे पहले कि कुछ समझ पाते देखते ही देखते हेमंत गंगा के बहाव के साथ बहता हुआ चला गया. दोस्तों ने चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई.
सूचना पाकर मौके पर जल पुलिस ने गंगा में गोता लगाकर हेमंत को बचाने की कोशिश की. मगर बहाव तेज होने की वजह से हेमंत को गंगा से बाहर नहीं निकाला जा सका.
इस बीच पुलिस ने उसके परिजनों को भी सूचित कर दिया है, जो कि दिल्ली से ऋषिकेश के लिए निकल चुके हैं. तो वहीं SDRF का सर्च अभियान आज भी जारी है.