ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना: सूख गया रुद्रप्रयाग का गुलाबराय जल स्रोत

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के तहत रैंतोली बाईपास के पास निर्माणाधीन सुंरग के कारण गुलाबराय का सालों पुराना प्राकृतिक जल स्त्रोत सूख गया है।

स्त्रोत के सूखने से नगर क्षेत्र की जलापूर्ति पर बुरा असर पड़ रहा है। एक महीने से स्त्रोत पर पानी नहीं आ रहा है लिहाज़ा गर्मियों में लोगों की मुश्किलें सकती हैं ।

अभी तो जल संस्थान की पेयजल लाइन से आपूर्ति हो रही है, जिस पर गर्मियों के सीजन में पानी की सप्लाई बंद हो जाती है और प्राकृतिक जल स्त्रोत के जरिये प्यास बुझाई जाती थी।

ग्रीष्मकाल में रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार, सुविधानगर, भाणाधर, पुनाड़, बेलणी सहित अन्य जगहों के लोग भी इस स्त्रोत पर निर्भर हैं ।

अब इस पर रेल परियोजना के चलते स्रोत सूख चुका है. बता दें कि ऑल वेदर परियोजना के तहत बद्रीनाथ हाईवे चैड़ीकरण के समय भी प्राकृतिक जल धरोहर को बचाने का पूरा प्रयास किया था ।

लेकिन रेल निर्माण के तहत रैंतोली में सुरंग बनने से इसका अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है. स्थानीय लोगों की माने तो सात पीढ़ियों से गुलाबराय स्थित जल स्त्रोत से पानी की आपूर्ति हो रही है, लेकिन रेल निर्माण से पानी पहले धीरे-धीरे कम होता गया और फिर अचानक से पूरा ही बंद हो गया ।

लिहाज़ा उन्होंने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द जल स्त्रोत का भूवैज्ञानिक सर्वे कराने की मांग की. गर्मियों में लोगों को पानी की किल्लत से न जूझना पड़े ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here