फरवरी के गुज़रने के साथ ही मौसम में गरमाहट आने लगी है, वहीं मौसम विभाग की मानें तो आज उत्तराखंड में धूप खिली रहेगी. इसके अलावा कल गढ़वाल क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है.
जिसके चलते कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश के साथ बादल गरज सकते हैं, ऐसा ही कुछ हाल कुमाऊं के पिथौरागढ़ और बागेश्वर में रहेंगा.
वहीं निम्न कुमाऊं क्षेत्र में इक्का दुक्का जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. मौसम केन्द्र के निदेशक विक्रम सिंह की माने तो इसके बाद 4 मार्च से मौसम साफ रहेगा और उत्तरोत्तर तापमान चढ़ता जाएगा.