14 फरवरी को उत्तराखंड में मतदान सम्पन्न हो गया है, और अब 10 तारीख यानि परिणाम वाले दिन का इंतजार है.
इधर 14 तारीख के बाद से पूर्व सीएम हरीश रावत अपने बयानों और सोशल मीडिया पोस्टों से लगातार सुर्खियों में हैं, बीते कुछ दिनों से सूबे के सियासत में पोस्टल बैलेट सुर्खियों में हैं.
तो वहीं एक बार फिर हरदा ने पोस्टल बैलेट का मुद्दा उठा दिया, इस बार उन्होंने अपने विधानसभा सीट में PSC पोस्टल बैलेट न पड़ने का आरोप लगाया.
उन्होंने सिलसिलेवार दो ट्वीट किए जिसमें लालकुआं में पोस्टल बैलेट न पहुंचने पर सवाल खड़े किए, और इसके लिए जिम्मेदार लोगों से जवाब मांगा. हरदा ने अपना ट्वीट मुख्य निर्वाचन अधिकारी को टैग किया.
मगर हकीकत यह है कि मैं, यह समझ नहीं पा रहा हूं कि केवल लालकुआं पोस्टल बैलट क्यों नहीं पहुंचे?…https://t.co/Qq71T7ZPNC.. जवाब आज नहीं तो कल निष्पक्ष पर्यवेक्षकों को चुनाव प्रणाली के साथ जुड़े हुए लोगों को देना ही पड़ेगा।@UttarakhandCEO #uttarakhand
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) March 4, 2022
#Lalkuan #रुद्रपुर की पीएससी वाहिनियों के पोस्टल बैलट न पड़ना, तो उनके अधिकारों का हनन है ही है, मगर मेरे लिए भी एक चुनौतीपूर्ण सवाल खड़ा हो गया है? मगर मामला सीधे-सीधे मेरे चुनावी हित जुड़ा हुआ है तो इसलिए मैं अपनी आवाज को ठीक से उठा भी नहीं पा रहा हूं।
1/2 pic.twitter.com/u6wvju0j3I— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) March 4, 2022
हरदा के इस ट्वीट के बाद भाजपा कांग्रेस के बीच एक बार फिर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु होना तय है, हालांकि कि मामले में क्या कार्रवाई होती है तो आने वाला समय ही बताएगा.