वन और वन्य जीव पारीस्थिकी तंत्र और प्रकृति के लिए बेहद अहम है लिहाज़ा दोनों की रक्षा के लिए तमाम प्रयास किए जाते हैं, जिनका असर भी देखने को मिलता है.
इसी कड़ी में एक अच्छी खबर जोशीमठ के नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क से सामने आई है. यहां नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान द्वारा जोशीमठ रेंज में एक हिम तेंदुए की चहलकदमी देखी गयी है.
2 फरवरी को हिम तेंदुए की तस्वीर कैमरे में कैद हुई जिसके बाद इस क्षेत्र में हिमतेंदुए होने की संभावनाओं को लेकर वन्यजीव प्रेमी और वन विभाग काफी उत्साहित है. बता दें कि पिछले सालों में भी स्नो लेपर्ड की तस्वीरें नंदादेवी राष्ट्रीय उद्यान से सामने आ चुकी हैं.
बता दें कि समुद्र तल से करीब 3000 से 5000 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में हिम तेंदुओं के पाए जाने की संभावना बनी रहती है.
पहले भी वन विभाग को नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र में हिम तेंदुओं की मौजूदगी से जुड़े संकेत मिल चुके हैं. इस वर्ष भी नंदादेवी वन क्षेत्र में हिम तेदुओं की तस्वीरों के मिलने से पार्क प्रबंधन इसे लेकर आगे की खोज पर फोकस कर रहा है. व
हीं नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के उप वन संरक्षक प्रेम बल्लभ शर्मा का कहना है कि पार्क के अनेक क्षेत्रों में लगाए गए ट्रैप कैमरों में हिम तेंदुए के साथ ही अन्य जीव जंतुओं जैसे हिमालयन थार, भरल, लाल लोमड़ी की तस्वीर भी कैद हुई है.
स्नो लेपर्ड दुनिया की दुर्लभ प्रजातियों में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. यह 10 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर पाया जाता है.
हिम तेंदुआ बर्फीले क्षेत्र में निवास करने वाला स्लेटी और सफेद फर वाला विडाल कुल और पैंथर उप कुल का स्तनधारी वन्य जंतु है. यह तेंदुए की विश्व स्तर पर विलुप्त प्राय प्रजाति है. यह मध्य एशिया के बर्फीले पर्वतीय क्षेत्रों में पाया जाता है.