कर्मचारी नेताओं पर एफआइआर दर्ज करने पर बिफरा हिमाचल प्रदेश संयुक्‍त कर्मचारी महासंघ

हिमाचल प्रदेश संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने सरकार से मांग की है कि कर्मचारियों पर दर्ज एफआइआर को तुरंत रद किया जाए। पुरानी पेंशन की मांग को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों के साथ जिस तरह सरकार व पुलिस ने बर्ताव किया उसकी महासंघ ने निंदा की है।

यहां जारी बयान में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, महासचिव हीरालाल वर्मा, मुख्य संगठन सचिव कुलदीप खरवाड़ा, मुख्य सलाहकार विनोद कुमार, उपाध्यक्ष नरेश कुमार, अरविंद मेहता, मनोज शर्मा, यशवंत कंवर, दिनेश नेगी, वित्त सचिव खेमेंद्र गुप्ता, सलाहकार सरोज मेहता, संगठन सचिव शमशेर ठाकुर, चितरंजन महंत, सह सचिव चमन ठाकुर, समर चौहान, दिनेश शर्मा, सुनील चौहान, तिलक नायक, प्रेस सचिव भूपेश शर्मा व मीडिया सचिव सचिन जसवाल, सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार की कर्मचारी विरोधी दमनकारी नीतियों का संघ पुरजोर विरोध करता है।

इस तरह के हथकंडे अपनाकर कर्मचारियों की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके खिलाफ संयुक्त कर्मचारी महासंघ प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करेगा।

संघ पेंशन बहाली की इस मुहिम में पूर्ण योगदान देगा। शांतिपूर्ण मार्च को रोकने के लिए पुलिस ने खुद सड़क को बंद किया और एफआइआर कर्मचारियों पर कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here