नैनबाग कॉलेज में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन

नैनबाग (टिहरी) शिवांश कुँवर- नैनबाग महाविद्यालय टिहरी गढ़वाल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर NSS इकाई के रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार के दिशा- निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

जिसमें भाषण प्रतियोगिता के तहत छात्र-छात्राओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम में वैचारिक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने के लिए जागरूक करने के साथ-साथ उनके खिलाफ होने वाले शोषण के विरुद्ध आवाज उठाने और अपने अधिकार, कर्तव्य, समानता आदि के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अर्चना गौतम ने स्वयं सेवियों को लैंगिक समानता हेतु स्त्रियों के साथ में भेदभाव नहीं करना चाहिए ,उन्हें प्रत्येक क्षेत्र में समानता मिलनी चाहिए के लिए प्रेरित किया ।

कार्यक्रम में डॉ ब्रीश कुमार , डॉ. परमानंद चौहान, डॉ दिनेश चंद्र, डॉ मधुबाला जुवांठा, चतर सिंह ने अपने-अपने विचारों के माध्यम से स्वयंसेवियों को जागरूक करने का प्रयास किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here