उत्तराखंड की सियासत का एक मिथक टूट गया, सालों से मिथक चला आ रहा था कि उत्तराखंड का शिक्षा मंत्री चुनाव में हार जाता है, गदरपुर से दावेदार शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने 50229 मतों के साथ जीत हासिल कर ली है. जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी प्रेमानंद महाजन को 45954 वोट हासिल हुए हैं.