12 से 14 वर्ष के बच्चो का टीकाकरण कल से शुरू ।।

उत्तराखण्ड में कोरोना से लड़ाई की जंग में स्वास्थ्य विभाग ने अब पूरी तरह से कमर कस ली हैं ।कल से राज्य में 12 से 14 वर्ष के बच्चो के लिए टीकाकरण शुरू किया जाएगा ।
जानकारी की माने तो उत्तराखण्ड को कार्बेवैक्स वैक्सीन की चार लाख एक हजार 400 खुराक मिल गई हैं।
खबरों की माने तो वैक्सीन को जिलों को वितरित भी कर दिया गया है जिसे लेकर टीकाकरण के मुद्दे पर आज केंद्र सरकार के साथ राज्यों की बैठक भी होनी है।
कोरोना के मामले में वैक्सिन एक सबसे बड़ा हथियार हैं । तीसरी लहर में वैक्सिन कोरोना के बढ़ते दुष्प्रभावो को रोकने में काफी मददगार साबित हुई ।
ऐसे में बुधवार से देशभर में 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को भी कोरोनारोधी टीका लगाया जाएगा।
इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोजदेने के लिए कोमोरबिडिटी क्लाज हटा दिया गया है। यानी अब सभी वरिष्ठ नागरिक एहतियाती खुराक के पात्र हैं।
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा. कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया कि 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को कार्बेवैक्स वैक्सीन लगनी है। इस आयुवर्ग के लिए पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध है। 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के टीकाकरण में 2008 में जन्म लेने वाले 14 प्लस बच्चों को भी टीका लगाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here