आज हटेगा उत्तराखंड के CM चेहरे से पर्दा

10 मार्च को चुनाव परिणाम आने के बाद से अब तक प्रदेश के नए सीएम की घोषणा नहीं हो सकी है, तब से लेकर अब तक सीएम को लेकर शीर्ष स्तर पर माथापच्ची हो रही थी.

कई दौर की बातचीत के बाद आज विधायक दल की बैठक में नए मुखिया का नाम साफ हो जाएगा.  जिसके बाद 23 मार्च को नए सीएम शपथ ले सकते हैं.

रविवार को दिल्ली में सीएम को लेकर मंथन चलता रहा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के घर हुई बैठक में उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चर्चा भी हुई.

जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, उत्तराखंड में सरकार गठन के लिए बनाए गए पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और संगठन महासचिव बीएल संतोष मौजूद रहे.

वहीं मुख्यमंत्री का ताज किसके सिर सजेगा, इसका फैसला आज बीजेपी के विधायक मंडल दल की बैठक में साफ हो जाएगा. जिसके बाद 23 मार्च को नए सीएम शपथ ले सकते हैं.

 बता दें कि उत्तराखंड में जहां बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है तो वहीं खटीमा विधानसभा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हार का मुंह देखना पड़ा है.

इसलिए मुख्यमंत्री का मामला पेचीदा हो चला गया. साथ ही पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हारने के बाद कई नेता सीएम बनने के सपने देख रहे हैं.

वहीं सीएम पद के लिए कार्यवाहक CM पुष्‍कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट, मंत्री सतपाल महाराज, धन सिंह रावत व ऋतु खंडूरी के नामों पर चर्चा है. लेकिन असल तस्वीर विधायक मंडल दल की बैठक में ही साफ होगी.

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी आज देहरादून में होने वाली विधायक दल की बैठक के लिए पहुंचेंगे. जहां मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here