उत्तरकाशी/चिरंजीव सेमवाल: यमुनोत्री नेशनल हाइवे पर डामटा से नौगांव की तरफ रिखाऊ खड्ड के पास एक वाहन सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
घटना आज सुबह की है जब हरिद्वार के रुड़की से सेटिंग का सामान और 11 मजदूरों को लेकर ट्रक पुरोला के लिए आ रहा था तबी डामटा रिखाऊ खड के पास ट्रक अनियंत्रित होकर के 100 मीटर लगभग गहरी खाई में जा गिरा।
घटना की सूचना मिलते ही बड़कोट, नौगांव , डामटा पुलिस टीम 108 घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य में जुट गई। घटना सवा छह बजे सुबह की है।
पुरोला के थानाध्यक्ष अशोक चक्रवर्ती के मुताबिक ट्रक नौगांव-बड़कोट की तरफ आ रहा था, जो स्थान रिखाऊ खड्ड के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसकी सूचना प्राप्त होने पर SDRF बडकोट, फायर ब्रिगेड बड़कोट, डामटा पुलिस,तथा 108 आपातकालीन सेवा नैनबाग,बडकोट, नौगांव को मय उपकरणों के साथ रवाना किया गया
ट्रक में 11 लोग सवार थे 8 व्यक्ति घायल हुये हैं 6 घायलों को CHC डामटा जबकि 3 घायलों को CHC नौगांव मैं कराया गया हैं।
02 की घटना स्थल पर मृत्यु हुई हैं। 01 लापता हैं। उक्त स्थान पर पुलिस मौके पर हैं। खोज बीन कार्य जारी हैं।