सीएम धामी समेत 8 मंत्रियों ने ली शपथ

तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत कैबिनेट के 8 मंत्रियों ने शपथ ली. परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत गृहमंत्री अमित शाह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत तमाम गणमान्यों की मौजूदगी में सतपाल महाराज, प्रेम चंद अग्रवाल, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, चंदन रामदास, सौरभ बहुगुणा को महामहिम राज्यपाल मे.ज.(रि.) गुरमीत सिंह ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई.

बता दें कि चौथी विधानसभा में स्पीकर रहे प्रेमचंद अग्रवाल को इस बार धामी कैबिनेट में जगह दी गयी है, अग्रवाल ने संस्कृत भाषा में शपथ में ली. तो वहीं पिछली बार नारी सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री के दायित्व का निर्वहन करने वाली रेखा आर्य ने पारम्परिक कुमाऊंनी परिधान में शपथ मंत्री पद की शपथ गृहण की.

बागेश्वर के विधायक चंदन दास ने मंत्री पद की शपथ ली, गौरतलब है कि बागेश्वर जिले से पहली बार किसी जनप्रतिनिधि को कैबिनेट में जगह मिली.

वहीं पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के बेटे और सितारगंज सीट से विधायक सौरभ बहुगुणा को भाजपा सरकार में जगह दी गयी है.

इस तरह परेड मैदान में शपथ ग्रहण की प्रक्रिया राष्ट्रगान के साथ समाप्त हुई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here