देहरादून का डीएवी पीजी कॉलेज पूरे प्रदेश में मशहूर है, इसे छात्र राजनीति का अखाड़ा कहे तो शायद अतिशयोक्ति नहीं होगी. लड़ाई झगड़ों से लेकर धरने प्रदर्शन तक ये कॉलेज आय दिन सुर्खियों में बना रहता है.
वहीं बीते दिनों परीक्षाओं के दौरान कुछ छात्र और शिक्षक आपस में भिड़ गए. नतीजतन अब शिक्षकों ने कॉलेज में समेस्टर परीक्षाओं के बहिष्कार करने का एलान कर दिया है.
कॉलेज शिक्षक एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. यूएस राणा, सचिव डा. राजेश पाल ने प्राचार्य को इस संबंध में ज्ञापन भेजा.
बता दें कि 14 मार्च को कॉलेज में परीक्षा के दौरान स्नातकोत्तर के एक छात्र के पास से फ्लाइंग दस्ते को मोबाइल फोन मिला था.
परीक्षा निरीक्षक ने इसकी सूचना परीक्षा नियंत्रक डा. डीके त्यागी को दी, मौके पर जब उन्होंने आरोपित छात्र के खिलाफ कार्रवाई शुरू करनी चाही तो छात्र ने परीक्षा नियंत्रक से बदसलूकी की फिर बाहर से छात्र नेताओं को बुला लिया.
आरोप है कि इसके बाद छात्र नेताओं ने परीक्षा नियंत्रक से हाथापाई की और हंगामा करते हुए यह छात्र नेता परीक्षा कंट्रोल रूम में घुस गए। वहां भी जमकर तोड़फोड़ की.
इसकी वीडियो फुटेज परीक्षा कक्ष में तैनात शिक्षकों ने पुलिस को दिए थे, परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षा नियंत्रक डॉ. डीके त्यागी ने इसकी लिखित शिकायत डालनवाला कोतवाली में की.
शिक्षक एसोसिएशन का कहना है कि पुलिस ने आरोपित छात्र नेताओं पर कार्रवाई नहीं की है, ऐसे में तो छात्र नेता नकल भी करवाएंगे और कार्रवाई करने पर शिक्षकों को पीटेंगे भी.
यह छात्र संगठन के नाम पर दादागिरी है,जिसे शिक्षक बर्दाश्त नहीं करेंगे. वहीं मामले में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय सक्सेना का कहना है कि शिक्षक एसोसिएशन की ओर से पत्र मिला है, यह निराशाजनक बात है कि परीक्षा नियंत्रक की शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. शिक्षकों की चिंता से पुलिस के अधिकारियों को अवगत करवाया गया है.