Vivek Agnihotri ने बॉलीवुड के बड़े स्टार्स पर की बात, फेक न्यूज फैलाने का लगाया इल्जाम

विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड के द कश्मीर फाइल्स की ओर रवैये पर बात की है. डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म आज भले ही ब्लॉकबस्टर फिल्मों में गिनी जा रही हो, लेकिन इसकी रिलीज के समय इसे किसी ने नोटिस भी नहीं किया था. बॉलीवुड से किसी ने भी इसका प्रचार नहीं किया था. खासकर बड़े सितारों ने इस फिल्म को देखने के बारे में बात नहीं की थी.

कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के सुपरहिट होने की खुशी डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के साथ-साथ अनुपम खेर (Anupam Kher), दर्शन कुमार संग सभी एक्टर्स मना रहे हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस (The Kashmir Files Box Office Collection) पर धमाल मचा रही है. 13 दिनों में द कश्मीर फाइल्स ने 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर दिया है. अभी भी ये फिल्म थिएटर में हाउसफुल चल रही है.
विवेक ने बड़े स्टार्स को लेकर कही ये बात
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म आज भले ही ब्लॉकबस्टर फिल्मों में गिनी जा रही हो, लेकिन इसकी रिलीज के समय इसे किसी ने नोटिस भी नहीं किया था. फिल्म को लिमिटेड स्क्रीन्स मिली थीं और इसका प्रमोशन भी कम ही हुआ था. इसके अलावा बॉलीवुड से किसी ने भी इसका प्रचार नहीं किया था. खासकर बड़े सितारों ने इस फिल्म को देखने के बारे में बात नहीं की थी. अब एक नए इंटरव्यू में डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने इस बारे में बात की है.
The Kashmir Files: Vivek Agnihotri की गैरमौजूदगी में उनके ऑफिस में घुसे थे दो लड़के, मैनेजर को दिया धक्का, फिर…
आर जे सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए विवेक ने कहा कि बॉलीवुड का उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को खुलकर सपोर्ट ना करना और उसके बारे में ट्वीट न करना उन्हें आज भी दुखता है. शुरुआत में फिल्म को लेकर इंडस्ट्री की चुप्पी पर विवेक अग्निहोत्री ने कहा, ‘मैं सभी को शुक्रिया कहना चाहता हूं कि उन्होंने मेरी फिल्म को नोटिस नहीं किया. मैं कभी इस बात से लड़ाई नहीं लड़ रहा था कि हमें स्पेस क्यों नहीं मिला. वो मैंने कभी लड़ाई नहीं लड़ी.
फिल्म के लिए जहर उगल रहे लोग- विवेक
हम समझ गए थे कि कोई हमारी फिल्म में विश्वास नहीं कर रहा है. सबको लगता था कि 2 -4 करोड़ का बिजनेस कर लेगी. मेरा प्रॉब्लम था… जो पावरफुल लोग हैं इंडस्ट्री के, जो इन्फ्लुएंसर्स हैं, जो लीडर्स हैं, जिनके पास करोड़ों रुपये हैं और जिनकी बात हर कोई सुनता है. वो फेक न्यूज और नफरत फैला रहे थे.’

विवेक ने अपने इस इंटरव्यू में एक सीनियर पत्रकार पर जहर उगलने का इल्जाम भी लगाया. विवेक ने कहा कि उन्हें उस शख्स से कोई निजी दिक्कत नहीं है, लेकिन दिक्कत ये है कि वह उस लोगों के लिए विरोधी बन गए हैं. विवेक कहते हैं, ‘वो जो भी कहते हैं बाकी सबको भी वही कहना पड़ता है. तो किसी को तो सिस्टम के विरुद्ध जाना ही था. किसी को तो सिस्टम के सामने सच रखना ही था. तो मैं पावर के सामने लोकतांत्रित तरीके से सच कह रहा था.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here