ऐश्वर्या बनी मिस उत्तराखंड

मिस उत्तराखंड के ग्रैंड फिनाले के परिणाम घोषित हो गए हैं। सिनमिट कमयुनिकेशंस द्वारा आयोजित मिस उत्तराखंड का ताज ऐश्वर्या के सिर सजा।

वहीं हिमानी फर्स्ट रनरअप, मानसी ग्रेवाल सेकेंड, तमन्ना थर्ड व राजश्री फोर्थ रनर अप रही। दो साल बाद बसन्त विहार स्थित एक होटल में मिस उत्तराखंड-2022 का आयोजन किया गया।

इस मौके पर 24 मॉडल्स ने तीन राउंड्स के दौरान अपनी प्रतिभा को सामने रखा। पहले राउंड में एथनिक ड्रेसेस में इंट्रोडक्शन राउंड ,दूसरे नंबर पर वेस्टर्न और तीसरे में इवनिंग गाउन पहनकर मॉडल्स ने वॉक की।

जजेस में चांदनी देवगन,आरजे देवांगना, सतीश शर्मा, अदितरे दीपिका, रचना पांधी, अजेंद्र गौतम और एनी सिंह उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के अमिताभ मैत्र, डॉ सतीश पी जॉन,ऋचा ऐहलावत, हिमेन्द्र मालिक शामिल रहे। इस मौके पर 22 सब टाइटल का खिताब दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here