कोरोना महमारी आकर चली गयी लेकिन महामारी का वो मंजर कभी न भुलाए जा सकने वाला है, तमाम मेडिकल माफियाओं ने इस आपदा को खूब भुनाया और खूब चांदी काटी. लेकिन ऐसे में कई समाजसेवियों ने आगे आकर वंचितों की खूब मदद की.
ऐसे ही एक समाजसेवी हैं प्रमोद रतूड़ी हैं, सियासत से जुड़े रतूड़ी भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी में भी शामिल हैं, लेकिन समाजसेवा के क्षेत्र में भी खासा सक्रिय रहते हैं, कोरोना के दुर्दिनों में मध्यम वर्ग से लेकर वंचितों के लिए उन्होंने राशन-पानी से लेकर दवाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं का भरसक इंतजाम किया.
पर्वतीय विकास समिति अपने 18 वे स्थापना दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें प्रमोद रतूड़ी को उनकी इस सेवा के लिए सम्मानित किया गया.
उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोकगायिका माधुरी बड़थ्वाल के हाथों रतूड़ी को सम्मानित किया गया.