गर्मी के चलते हो सकता है कई सारी जगहों पर पावर कट

देश में गर्मी बढ़ने के साथ ही गहराते बिजली संकट से पार पाने के लिए UPCL लगातार प्रयास कर रहा है। बृहस्पतिवार के लिए जो बिजली बाजार से खरीदी गई है, उसमें कुछ जगहों पर 16 से 20 रुपये का मूल्य होने की वजह से नहीं खरीद पाए। इसलिए आधा घंटे से 40 मिनट की कटौती कुछ जगहों पर हो सकती है।

यूपीसीएल के अनुसार, बुधवार को प्रदेश में कहीं भी बिजली किल्लत की वजह से कटौती नहीं की गई। वहीं, बृहस्पतिवार के लिए भी बिजली का इंतजाम कर लिया गया है।

लेकिन कुछ जगहों पर कमी हो सकती है क्योंकि वहां के लिए बिजली के दाम अधिक थे। हालांकि बृहस्पतिवार को यूपीसीएल रियल टाइम मार्केट से भरपाई की कोशिश करेगा।

फिर भी माना जा रहा है कि कुछ जगहों पर 30 मिनट से 40 मिनट का पावर कट झेलना पड़ सकता है। दूसरी ओर, लगातार बढ़ती डिमांड के बीच अब यूपीसीएल प्रबंधन, यूजेवीएनएल से बातचीत कर रहा है।

कोशिश की जा रही है कि धरासूं सहित कुछ पावर हाउस से बिजली उत्पादन बढ़ाया जाए, ताकि किल्लत पर कुछ काबू पाया जा सके। यूपीसीएल के एसई गौरव शर्मा ने बताया कि पिछले तीन दिनों से कहीं भी किल्लत की वजह से पावर कट नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here