राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की चिंतन बैठक चार से देहरादून के रायवाला में, मोहन भागवत के साथ ही अखिल भारतीय कार्यकारिणी होगी शामिल
चिंतन बैठक के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत चार अपै्रल को रायवाला पहुंचेंगे। वह रायवाला जंक्शन तक टे्रन से आएंगे और फिर वहां से कार द्वारा बैठक स्थल जाएंगे। संघ से जुड़े सूत्रों के अनुसार संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी रायवाला पहुंचेंगे
वह रायवाला जंक्शन तक टे्रन से आएंगे और फिर वहां से कार द्वारा बैठक स्थल जाएंगे। संघ से जुड़े सूत्रों के अनुसा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की चिंतन बैठक चार से 11 अपै्रल तक देहरादून के रायवाला स्थित आरोवैली आश्रम में होगी। बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ ही संघ की समूची अखिल भारतीय कार्यकारिणी भाग लेगी। चिंतन बैठक में संघ के विस्तार और आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा होगी।
चिंतन बैठक के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत चार अप्रैल को रायवाला पहुंचेंगे। वह रायवाला जंक्शन तक टे्रन से आएंगे और फिर वहां से कार द्वारा बैठक स्थल जाएंगे। संघ से जुड़े सूत्रों के अनुसार संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों में से कुछ तीन अपै्रल की शाम और कुछ चार अपै्रल को रायवाला पहुंचेंगे। चिंतन बैठक में संघ के कार्यों की समीक्षा के साथ ही विस्तार और भावी कार्यक्रमों को लेकर मंथन होगा।