आज बीजेपी के 42वे स्थापना के मौके पर उत्तराखंड बीजेपी पार्टी ने कार्यक्रम का आयोजन किया जहा उन्होंने भाजपा कार्यालय में भाजपा में झंडा फैहरा कार्य क्रम की शुरआत की इसके पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्बोधन सुनने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया इस मौके पर बीजेपी के तमाम नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने चुनावो से पहले जनता से किये वादे को पूरा करने का विश्वाश दिलाया। उन्होंने पहली कैबिनेट बैठक में लाये सामान नागरिक कानून पर कमेठी , वृद्धा पेंसन में दोनों बुजुर्ग दम्पतियो को पेंसन देना, कर्मचारियों का वेतन बढाने जैसी योजनाओ को जनता के सम्मुख रखा और कहा की उत्तराखंड में बीजेपी ने मिथक तोड़ते हुए अब राज्य को विकास की नयी ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया है और पार्टी के हर एक कार्य करता ने जिस प्रकार से उत्तराखंड के कोने कोने में पहुंच कर जो जनता को विश्वास दिलाकर पार्टी की जीत सुनिश्चित की है वह हर कार्य करता के आभारी है इसी प्रकार से पार्टी और जनता के सहयोग से राज्य को एक प्रगति शील राज्य बनाने में दिन रात काम करेंगे ना ही वह खुद सोयेंगे ना ही अधिकारियो को चैन से सोने देंगे। साथ ही साथ उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के बारे में जिक्र किया व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कई महान कार्यों के बारे में जिक्र किया व जनता से विश्वाश दिलाया कि वे उनके विश्वाश पर खरे उतरेंगे।।।