अनुष्का सेन बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी चाइल्ड आर्टिस्ट है , खबरों की माने तो वे अब बॉलीवुड इंडस्ट्री के बाद अब कोरियन इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही है। खबरो की माने तो वे अब कोरियन ड्रामा मे अपनी आवाज का डेव्यू देने वाली है इसी के साथ वे एक नए शो व नयी फिल्म के साथ वापस से बॉलीवुड में देखने को मिलेंगी। इसी बीच अनुष्का का एक नया बयान सामने आ रहा है। अनुष्का ने कहा कि साल 2022 बहुत आशाजनक है। मैं एक कोरियाई एजेंसी के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं। मैं एक कोरियन वेब शो और फिल्म करने जा रही हूं। ये साल मेरे लिए काफी अलग होगा। कंटेंट के मामले में भारत और कोरिया के बीच काफी आदान-प्रदान हो रहा है। हम उनके के-ड्रामा और के-पॉप से प्यार करते हैं, वैसे ही वे भी हमारे सिनेमा और संस्कृति से प्यार करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि कोरिया में मेरे बहुत प्रशंसक हैं। यह मेरे लिए आश्चर्य की बात है। मैं अपने प्रशंसकों से बहुत प्यार करती हूं और आज मैं जो भी हूं उनकी वजह से हूं। मुझे लगता है कि वो मुझसे कनेक्ट कर पाते हैं, इसलिए मुझे पसंद करते हैं। मैं इंतजार नहीं कर सकती कि मेरे कोरियाई प्रशंसक मुझे जल्द ही दो परियोजनाओं के माध्यम से उनकी संस्कृति से जुड़ते हुए देखे।अनुष्का सेन को उनके सोशल मीडिया के माध्यम से काफी पॉपुलैरिटी मिली है। इंस्टाग्राम पर उनके 34.9 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। इसी को लेकर उन्होंने कहा कि आपको सबसे पहले ये जानना होगी कि सोशल मीडिया को कैसे संभाला जाए। बहुत से लोग इसे एक नौकरी के रूप में लेते हैं कि रोज एक पोस्ट करना ही है, लेकिन मुझे लगता है कि अपने फॉलोअर्स और लाइक की संख्या को बढ़ाने के लिए ये करना जरूरी नहीं है। ये मेरे लिए लोगों से जुड़ने का एक मंच है। आपको बता दें कि अनुष्का ने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत की थी। वह कई टीवी शोज, फिल्म, वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियो का हिस्सा रह चुकी हैं।