बीजेपी सेवा सप्ताह के रूप में लगाया दिव्यांग सहायता शिविर

भारतीय जनता पार्टी अपने ४२ स्थापना दिवस को पूरे देश में सेवा सप्ताह के रूप में माना रही है जहां जनता के लिए सहायता शिविर लगाकर के विकास के कार्यों को लोगो तक पहुंचने का कार्य कर रही है इसकी कड़ी में बीजेपी ने देहरादून मसूरी विधानसभा के जाखन में दिवयांगजन सहायता शिविर का आयोजन किया जिसमें कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मुख्य अतिथि के रूप में संगठन महामंत्री अजय जी ने शिरकत की। कार्यक्रम में जरूरत दिवयांग लोगो को वीलचैयर, चश्मा , साइकल ,बैसाखी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में गणेश जोशी ने बताया की देश भर में भाजपा स्थापना दिवस सेवा के रूप में माना रही है इस कार्य में पार्टी दिव्यांग जरूरतमंद लोगो को सहायता देने का कार्य कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here