बेटे की शादी में मां नीतू कपूर को आई पति ऋषि कपूर की याद, शेयर की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीर

फिल्मी गलियारों में इन दिनों मशहूर स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर चर्चाएं तेज हैं। यह कपल आज दोपहर शादी के बंधन में बंधने वाला है। बीते की दिनों से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले रणबीर- आलिया की शादी को लेकर लगातार की तरह की अपडेट्स सामने आ रही हैं। शादी को लेकर जहां अभी तक कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा रही थी तो वहीं अब लगातार शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
इसी बीच अब रणबीर कपूर की मां अभिनेत्री नीतू कपूर ने भी सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर को देख साफ पता चल रहा है कि एक्ट्रेस अपने बेटे के इस खास दिन पर नीतू अपने पति दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर को बेहद याद कर रही हैं। दरअसल, अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है।
स्टोरी में शेयर की गई एक तस्वीर में एक्ट्रेस अपने हाथ में लगी मेहंदी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने हाथ में लगा मेहंदी से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। दरअसल, नीतू ने अपनी मेंहदी में पति ऋषि कपूर का नाम लिखवाया है। एक्ट्रेस ने इसी की तस्वीर शेयर करते हुए अपने पति को इस खास दिन पर याद किया।
गौरतलब है कि बीते दिनों मशहूर फिल्म मेकर सुभाष घई ने एक बातचीत में खुलासा किया था कि दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर साल 2020 में ही रणबीर और आलिया की शादी करवाना चाहते थे, लेकिन कैंसर के कारण हुए उनके निधन की वजह से उनकी यह इच्छा अधूरी रह गई। ऐसे में जब आज ऋषि कपूर का सपना पूरा होने जा रहा है। जाहिर है कि पूरे कपूर खानदार को दिवंगत अभिनेता की कमी खल रही होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here