गर्मी के बीच बढ़ी पानी की किल्लत, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए समाधान के निर्देश, सचिव ने बुलाई बैठक

प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ ही कई जिलों में पेयजल की किल्लत बढ़ने लगी है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सचिव पेयजल नितेश झा ने सभी जिलों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी डीएम जल्द पेयजल किल्लत से निपटने के लिए कार्ययोजना भेजें।
मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद पेयजल सचिव नितेश झा ने जल संस्थान, पेयजल निगम और सभी जिलाधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक ली। बैठक में सचिव झा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जिलों के जिलाधिकारी पानी की किल्लत से निपटने के लिए कार्य योजना बनाकर भेजें। ताकि उसी हिसाब से पेयजल निगम और जल संस्थान समन्वय बनाकर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कर सकें।
उन्होंने बागेश्वर में खराब पंप को ठीक कराने सहित जरूरी जगह पर पानी के टैंकरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल निगम और जल संस्थान से एक-एक अधिकारी को पेयजल किल्लत से निपटने के लिए नोडल अधिकारी नामित किया है।

जहां किल्लत, वहां पहुंचेंगे टैंकर
नोडल अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर प्रदेश में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। पेयजल निगम के एमडी उदय राज सिंह ने कहा कि अभी प्रदेश में अपेक्षाकृत हालात नियंत्रण में हैं लेकिन भविष्य को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर जो व्यवस्थाएं करने को कहा है उन पर काम किया जाएगा। प्रदेश में कई जगह ऐसी हैं जहां पेयजल निगम का काम चल रहा है। यहां पेयजल की किल्लत भी बढ़नी शुरू हो गई है। ऐसी सभी किल्लत वाली जगहों को चिन्ह्ति करते हुए टैंकर से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here