सीबीएसई: 10वीं और 12वीं का एडमिट कार्ड जारी, 23 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 26 अप्रैल से शुरू होने वाली 10वीं और 12वीं के टर्म दो की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। संस्थागत विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड विद्यालय प्रबंधन की तरफ से डाउनलोड किए जाएंगे, फिर विद्यालय से ही वितरित होंगे। व्यक्तिगत परीक्षार्थी खुद ही वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक टर्म दो की परीक्षा की तैयारियां चल रही हैं। इसे लेकर 30 केंद्र बनाए गए हैं, जहां 23 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे। सीबीएसई के जिला समन्वयक अजीत दीक्षित ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बोर्ड ने प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया गया है कि वह परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र समय से उपलब्ध करा दें।
आपत्ति दर्ज कराने की तिथि बढ़ी
बोर्ड ने टर्म एक की हाईस्कूल व इंटर के परीक्षाफल से असंतुष्ट विद्यार्थियों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 अप्रैल कर दी गई है। पहले 31 मार्च तक ही तिथि निर्धारित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here