मुन्नाभाई M.B.B.S.
प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो
मुन्ना भाई एमबीबीएस साल 2003 में आई एक कॉमेडी ड्रामा है। इसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्मित इस फिल्म में मुख्य भूमिका में संजय दत्त, अरशद वारसी, सुनील दत्त, ग्रेसी सिंह, बोमन इरानी, रोहिणी हट्टंगडी मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे। इस फिल्म में मुन्ना (संजय दत्त) एक अपराधी है जो अपने पिता के डॉक्टर बनने के सपने को पूरा करने के लिए निकल पड़ता है। अपने दोस्त सर्किट (अरशद वारसी) की मदद से वह मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेता है और यहां से कहानी में ट्विस्ट शुरू होता है।
बंटी और बबली
प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो
बंटी और बबली साल 2005 में रिलीज हुई एक क्राइम कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इसका निर्देशन शाद अली ने किया है। फिल्म में रानी मुखर्जी, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आये थे। इस फिल्म में बंटी का किरदार अभिषेक बच्चन और बबली का किरदार रानी मुखर्जी ने निभाया है। अमिताभ बच्चन इस फिल्म में एक पुलिसवाले दशरथ सिंह की भूमिका में हैं। ये फिल्म दो ठगों की कहानी पर आधारित है।
बेशरम
प्लेटफॉर्म- जी 5
फिल्म की कहानी बबली (रणबीर कपूर) के इर्द-गिर्द घूमती है। ये एक चोर है और कारों की चोरी करता है। इसके अलावा बबली बहुत बेशरम है। उसकी जिंदगी में दिलचस्प मोड़ तब आता है जब उसे तारा (पल्लवी शारदा) नाम की लड़की से प्यार हो जाता है। इसके बाद वह सुधरने का फैसला लेता है। इस फिल्म में ऋषि कपूर और नीतू कपूर भी हैं, जो कि पुलिसकर्मी के रोल में हैं।
कृष
प्लेटफॉर्म- सोनी लिव
कृष साल 2006 में रिलीज हुई एक साई-फाई एक्शन ड्रामा है, जिसका निर्देशन राकेश रोशन ने किया है। फिल्म में मुख्य भूमिका में ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, रेखा आदि हैं। यह फिल्म कोई मिल गया का सीक्वल है। ये रोहित मेहरा की कहानी है, जिसे अपने पिता की बदौलत अलौकिक शक्तियां विरासत में मिलती हैं। साल 2006 की ये बड़ी हिट फिल्म थी।