कुमार विश्वाश के बाद अलका लाम्बा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपना बयान दिया है। जिसे लेकर पंजाब पुलिस अब एक्शन आ गयीं है , लम्बा के बयान को लेकर पुलिस उनके घर पहुंची हुई है पुलिस के माने तो रोपड़ पुलिस ने उन दोनों को पूछताछ के लिए २६ अप्रैल को तालाब किया है बुधवार को पुलिस की टीम ने अलका के घर पहुंची और उन्हें समन तामील कराया। इसके तहत लांबा को 26 अप्रैल या उससे पहले थाना सदर रोपड़ में सुबह 10 बजे एसआईटी के समक्ष पेश होने को कहा गया है। वहीं, समन पर प्रतिक्रिया देते हुए अलका लांबा ने कहा कि वह पंजाब जरूर जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि ‘मैं डरने वाली नहीं हूं
कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पंजाब पुलिस द्वारा दिए गए कानूनी नोटिस के मुताबिक 26 अप्रैल मंगलवार सुबह 9 बजे एसआईटी के सामने पेश होने के लिए रूपनगर पंजाब जाऊंगी। जो कहा उस पर सदा अडिग रहूंगी, डरने वालों में से नहीं हूं। ना ही आप की तरह नशा माफियाओं से लिखित में माफी मांगकर डरकर घर बैठ जाने वालों में से हूं।