आईपीएल 2022 का आधा सीजन लगभग पूरा हो चुका है। सभी टीमों को कुल 14 मैच खेलने हैं और सभी टीमों ने कम से कम छह मैच खेल लिए हैं। इसके बाद गुजरात की टीम अंक तालिका में पहले पायदान पर बनी हुई है। बैंगलोर के पास भी गुजरात के बराबर 10 अंक हैं, लेकिन रन रेट कम होने के कारण यह टीम दूसरे स्थान पर है। पंजाब पर बड़ी जीत के साथ दिल्ली की टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर आ गई है और प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। अब तक गुजरात की टीम सबसे मजबूत नजर आई है।
वहीं मुंबई और चेन्नई का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। ये दोनों टीमें अंक तालिका में आखिरी दो स्थानों पर काबिज हैं और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इन दोनों टीमों को लगभग हर मैच जीतना होगा। आरसीबी और लखनऊ के मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की सूची में भी बदलाव हुआ है। आइए जानते हैं पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की रेस में कौन से खिलाड़ी शामिल हैं और अंक तालिका की स्थिति कैसी है।
दिल्ली की जीत से कोलकाता को नुकसान
दिल्ली कैपिटल्स की बड़ी जीत से कोलकाता नाइट राइडर्स को नुकसान हुआ है। अब कोलकाता की टीम अंक तालिका में सातवें नंबर पर खिसक गई है। वहीं दिल्ली ने छठे स्थान पर कब्जा जमा लिया है। दिल्ली और पंजाब का मैच होने से पहले दिल्ली आठवें स्थान पर थी। बड़ी जीत के साथ इस टीम ने दो स्थान की छलांग लगाई है। इस टूर्नामेंट की सभी टीमों में दिल्ली का रन रेट सबसे बेहतर हो चुका है।