आईपीएल २०२२ में दिल्ली और राजस्थान के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों द्वारा अम्पायर के साथ हुई भिड़त पर खिलाडियों पर कार्यवाई की गयी है साथ ही सहायक कोच प्रवीण आमरे पर एक मैच का बैन लगाया गया है जानकारी अनुसार राजस्थान के खिलाफ मैच के दौरान आमरे मैदान में जाकर अम्पायर से बहस करने लगे वही कप[तान पंत ने अपने बल्लेबाजों को वापस आने को कहा वही साथ हुईं शार्दुल ठाकुर नाराज दिकहे व कप्तान का समर्थन किया
आईपएल आचार सहित के तहत इसे दूसरे लेवल का अपराध माना गया है और उन पर कार्यावाई की गयी है पंत पर मार्च फीस का सौ फीसदी जुर्माना लगाया गया है वही शारदिल पर मैच के दौरान आमरे मैदान में जाकर अम्पायर से बहस करने लगे थे जबकी कपड़ों पंत ने अपने बल्लेबाजों को वापस लाने के लिए कह दिया था याग पपूरा मामला मरच के आखरी पवेर में हुआ था जब मैंकॉय की फुल टॉस गेंद जबल्लेबाज के कमर से ऊपर थी लेकिन अम्पायर ने उसे नो गेंद नहीं १८ राण चाइये थे आगरा अम्पायर उसे नो गेंद करार देते तो दिल्ली के लिए मातच आसान हो सकता था लेकिन नहीं हुआ