आईपीएल २०२२ में गुजरात का मुकाबला होगा कोलकाता से मैच में वापसी करेंगे हार्दिक

आईपीएल २०२२ शनिवार को टेबल हेडर के पहले मुकाबले में कोलकाता नाईट राइटर्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने सामने होंगी जानकारी के अनुसार लगातार लंबे समय से तीन मैच हार चुकी टीम,कोलकाता नाईट एक फिर से मैदान में उतरने जा रही है कोलकाता नाईट एक फिर से एक बार चैम्पियन गुजरात के साथ ,मैच खेलकर फिर से अपने अभियान को एक बार पटरी में लाने की कोशिस करेगी लगातार तीन बार बुरी तरह हारने के बाद श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम तालिका में सातवे स्थान पर खिसक गई है इसी के साथ इन्हे लगातार जीत रही टीम गुजरात का कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा

मिलर और राशिद की चुनौती
हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में दमदार प्रदर्शन कर रही है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में चोटिल हार्दिक की गैरमौजूदगी में भी गुजरात ने जीत दर्ज की। इस मुकाबले में डेविड मिलर (51 गेंद में नाबाद 94) और कार्यवाहक कप्तान राशिद खान (21 गेंद में 40 रन) ने टीम के लिए दमदार बल्लेबाजी की। राशिद ने मैच के बाद कहा था कि हार्दिक की चोट गंभीर नहीं है। ऑलराउंडर पंड्या बल्ले से शानदार लय में है।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग-11: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लोकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी।

साउदी की हो सकती है वापसी
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में केकेआर की गेंदबाजी के खिलाफ खूब रन बने थे। उमेश यादव, पैट कमिंस और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (दो ओवर में 30 रन) ने खूब रन लुटाए थे। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम में टिम साउदी की वापसी होगी क्योंकि केकेआर के गेंदबाज शुरुआती ओवरों में विकेट लेने में जूझ रहे हैं। टीम के सबसे पुराने खिलाड़ियों में से एक सुनील नारायण एक बार फिर अपना प्रभाव छोड़ रहे हैं। उन्होंने सात मैचों में 5.03 की औसत से रन खर्च किए हैं लेकिन उन्हें दूसरे छोर से अच्छा साथ नहीं मिल पा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here