मई मे 13 दिन बन्द रहेंगे, शुरुवात मे ही चार दिन बन्द होगे बैंक

अप्रैल का आखिरी वीक् चल रहा है और मई का महीना शुरू होने वाला है. आरबीआई की तरफ से पहले ही मई महीने में पड़ने वाली छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट जारी कर दी गई है. लेक‍िन शायद ही आपने छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट में यह नजर डाली हो क‍ि मई की शुरुआत में ही चार दिन बैंक बंद रहेंगे.अगर आपका भी बैंक‍िंग से जुड़ा कोई काम है तो उसकी पहले ही प्‍लान‍िंग कर लीजिए. साथ ही घर से बैंक जाने से पहले ही छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट जरूर चेक कर लें. छुट्ट‍ियों के दौरान ऑनलाइन बैंक‍िग की सुव‍िधा जारी रहेगी. आरबीआई के कैलेंडर के अनुसार मई में शुरुआत के चार द‍िन लगातार बैंकों की छुट्टी रहेगी.
एक से 4 मई तक लगातार छुट्टी
आरबीआई की तरफ जारी कलेंडर के अनुसार मई के पहले हफ्ते में चार द‍िन की छुट्ट‍ियां हैं. एक मई को मई दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे, इस दिन रव‍िवार होने के साथ महाराष्ट्र दिवस भी है. इसके अलावा कई राज्यों में 2 मई को परशुराम जयंती का अवकाश रहेगा. तीन और चार मई को ईद-उल-फ‍ितर और बसवा जयंती (कर्नाटक) को लेकर अवकाश रहेगा. ईद की छुट्टी राज्‍यों के ह‍िसाब से अलग-अलग हो सकती है.मई में 13 द‍िन बंद रहेंगे बैंक
मई महीने में अलग-अलग जोन में कुल 31 दिनों में से 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. आपको बता दें बैंक की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट आरबीआई की तरफ से चार आधार पर जारी की जाती है. यह ल‍िस्‍ट देशभर में सेल‍िब्रेट होने वाले त्‍योहार और राज्‍यों के ह‍िसाब से होती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here