राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 के 39वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 29 रन से हरा दिया। इसी के साथ राजस्थान ने बैंगलोर से पिछले मैच का बदला भी ले लिया। इसी सीजन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मैच में बैंगलोर ने राजस्थान को चार विकेट से हराया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 144 रन बनाए थे। रियान पराग ने 31 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के की मदद से 56 रन की नाबाद पारी खेली। जवाब में बैंगलोर की टीम 19.3 ओवर में 115 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। राजस्थान की ओर से कुलदीप सेन ने चार विकेट झटके। वहीं, रविचंद्रन अश्विन को तीन विकेट मिले।
इस जीत के साथ राजस्थान की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। टीम ने अब तक आठ में से छह मैच जीते हैं। दो हार और 12 अंकों के साथ टीम टॉप पर है। गुजरात से नेट रन रेट में राजस्थान की टीम आगे है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम नौ मैचों में पांच जीत और चार हार के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। उसके 10 अंक हैं।