बॉलीवुड निर्देशक करण जौहर अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ का सीजन सात लेकर आ रहे हैं। ये चैट शो दर्शकों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। इस शो में बॉलीवुड जगत के सितारे नजर आते हैं, जिनसे करण जौहर ऐसे-ऐसे सवाल करते हैं, जिसे सुनकर दर्शक भी हैरान रह जाते हैं। लेकिन ये भी सच है कि समय-समय पर करण जौहर का यह चैट शो लोगों के निशाने पर आया है। वहीं, अब सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें हैं कि ‘कॉफी विद करण सीजन 7’ का भी बायकॉट किया जा रहा है। दावा है कि शो का नाम ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, करण जौहर के चैट शो की शूटिंग जून के महीने में शुरू होगी और इसमें बॉलीवुड के नए कपल्स को बुलाया जाएगा। इस खबर के आने के बाद ही सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इस शो का बायकॉट करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने ट्विटर पर ये जरूर लिखा है कि वह इस शो का बायकॉट करेंगे। वहीं, इस चैट शो से जुड़ी रिपोर्ट सामने आने के बाद लोगों का यह भी कहना है कि करण जौहर एक बार फिर ए लिस्टेड कलाकारों को आगे ला रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के खिलाफ बातें जरूर कीं। लेकिन सोशल मीडिया पर बवाल जैसी स्थिति नहीं बनी और ना ही ट्विटर पर ‘कॉफी विद करण बायकॉट’ जैसा कुछ ट्रेंड हुआ। बल्कि ज्यादातर फैंस इस शो में आने वाले कलाकारों के नाम जानना चाहते हैं।