गुरुवार को राजधानी की सड़को पर बाइक सवार दो चेन लुटेरों ने करीब चार घंटे तक जमकर कहर बरपाया। उन्होंने एक के बाद एक छह थाना क्षेत्रों में छह महिलाओं को निशाना बनाया। पांच महिलाओं से चेन लूट ली गई जबकि एक महिला सतर्कता से खुद को बचाने में कामयाब रही।
पुलिस ने चारों ओर नाकेबंदी का दावा किया लेकिन बदमाश चकमा देने में सफल हो गए। देर रात तक पुलिस की चेकिंग जारी थी। पहली घटना सुबह साढ़े नौ बजे शहर के पूर्वी छोर डोईवाला थाना क्षेत्र के हर्रावाला में हुई। दूसरी घटना रायपुर के आईटी पार्क इलाके में, तीसरी कैंट के कौलागढ़ में, चौथी पटेलनगर के पित्थूवाला में, पांचवीं प्रेमनगर के ठाकुरपुर और अंत में छठी घटना को बदमाशों ने दोपहर डेढ़ बजे शहर पश्चिमी छोर सेलाकुई बाजार में अंजाम दिया। इस दौरान कई जगह पुलिस की ओर से नाकेबंदी भी की गई लेकिन बदमाश भागने में कामयाब रहे। शहर के पूर्वी से पश्चिमी छोर तक लुटेरों ने दुकान पर बैठी और पैदल चल रहीं महिलाओं को निशाना बनाया। चोरो के बुलंद होते हौसलों से आम जनता में काफी भय बना हुआ है वही दूसरी ओर अभी तक बाइक सवार बदमाश पुलिस की पकड़ से बहार है एसएसपी जन्मेजय खंडूरी के अनुसार हर ऒर बैरकेडिंग लगा दी गयी है पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायगा