मंत्री रेखा आर्य ने प्रदेश में 38 वें राष्ट्रीय खेलो को लेकर करी समीक्षा बैठक

उत्तराखंड विधान सभा में खेल एवं युवा कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में विभागीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 38 वें राष्ट्रीय खेल होने हैं। इसके लिए 500 करोड़ की जरूरत होगी। बजट के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की जाएगी। खेलो इंडिया के लिए जिम और इंडोर स्टेडियम बनने हैं। बालिका स्पोर्ट्स कालेज के लिए ऊधमसिंह नगर जिले में जमीन देखी गई है। बालिका स्पोर्ट्स कालेज को महाराणा प्रताप और पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स कॉलेज की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। वहीं स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए तीन-चार जिलों में भूमि की तलाश की जा रही है। अधिकारियों की एक टीम ग्वालियर यूनिवर्सिटी जाकर देखेंगे कि कितनी फैकल्टी की जरूरत है और किन संसाधनों की जरूरत होगी। बैठक में मंत्री ने इसके लिए जल्द प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। केरल के मॉडल पर उत्तराखंड में युवा आयोग बनाए जाने की तैयारी है। इससे युवाओं को खेलों में बेहतर अवसर मिलेंगे। इसका ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। आयोग सरकार को खेलों की बेहतरी के लिए सुझाव देने के साथ ही अन्य आयोगों की तरह काम करेगा।

वही प्रदेश में 9000 पीआरडी जवानों को साल में तीन सौ दिन का रोजगार दिए जाने की तैयारी है और अन्य विभागों में भी इनका समायोजन किया जा सके, इसके लिए खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने विभागीय अधिकारियों को एक्ट में संशोधन के निर्देश दिए…

नई खेल नीति के शासनादेश के संबंध में अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर मंत्री ने कहा कि नई खेल नीति को लेकर जल्द शासनादेश जारी किया जाए। बैठक में सचिव खेल एवं युवा कल्याण अभिनव कुमार, अपर सचिव जीएस रावत, अपर निदेशक राकेश चंद्र डिमरी, संयुक्त निदेशक धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट, संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here