पंजाब के मयंक के सामने राजस्थान के राहुल की चुनौती

पंजाब किंग्स की टीम शुक्रवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में जब लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उतरेगी तो उसकी नजरें बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विरोधी टीम के कप्तान लोकेश राहुल के बल्ले को खामोश रखने पर टिकी होंगी. लखनऊ की टीम अभी अंक तालिका में चौथे स्थान पर चल रही है. टीम ने आठ मैच से पांच में जीत दर्ज की है. जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा. पंजाब की टीम आठ मैच में चार जीत और इतनी ही हार के साथ छठे स्थान पर है.लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 36 रन से हराया था. जबकि पंजाब किंग्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 11 रन से हराने के बाद इस मुकाबले में उतरेगी. राहुल शीर्ष क्रम में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. वह मौजूदा सत्र में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो शतक जड़ चुके हैं और एक अर्धशतक भी लगाया है. वह 368 रन के साथ सत्र में दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं. सिर्फ राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने मौजूदा सत्र में अब तक उनसे अधिक रन बनाए हैं. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबादा की अगुआई में पंजाब का गेंदबाजी आक्रमण काफी संतुलित है और टीम राहुल को बड़ी पारी खेलने से रोकने का प्रयास करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here