तन मन को स्वस्थ रखना है तो खेल जरूरी, खेल से सम्पूर्ण शरीर फिट : रेखा आर्या

भाजपा सरकार-2.O  के गठन के बाद से  कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य मैदान में लगातार सक्रिय हैं, वे हर रोज किसी न किसी विभाग की समीक्षा बैठक ले रही हैं. बीते दिनों महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज का निरीक्षण करने के साथ ही उन्होंने खेल विभाग की समीक्षा की. वहीं आज मंत्री ने परेड ग्राउण्ड स्थित स्पोर्ट्स हॉल में आयोजति वार्षिक बैडमिंटन प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.

सचिवालय बैडमिंटन क्लब की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाडियों को उन्होंने शुभकामनाएं दी. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने खेल-कूद अच्छी सेहत के लिए महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि खेलने से शरीर से साथ ही मन भी स्वस्थ्य रहता है, साथ ही उन्होंने इस तरह की प्रतियोगिताओं के समय समय पर आयोजन को जरुरी बताया. उत्तराखंड में खेल की दिशा और दशा सुधरे इसके लिए वे इन दिनों स्टेडियम और मैदानों का जमीनी निरीक्षण कर रही है ताकि उनमें सुधार किया जा सके.

इस दौरान रेखा आर्य ने अधिकारियों को भी खेलो में सुधार लाने की दिशा में तेजी से काम के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों  से  कहा कि खेल से जुड़ी फाइलें चलनी नहीं दौड़नी चाहिए. ताकि खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति से लेकर बेतरीन खेल सामग्री उपलब्ध हो सके और उन्हें दूसरे प्रदेशों में जाकर हीन भावना का शिकार न होना पड़े. वहीं इस दौरान मंत्री न खेल प्रतियोगिता में शामिल हुईं बल्कि खुद भी रैकेट थामकर खेल में हाथ आजामाया.

इस दौरान मंत्री ने प्रदेश के युवाओं और खिलाडियों के हितों में तत्पर रहने का भरोसा जताया.कार्यक्रम में अपर सचिव श्री देवेंद्र पालीवाल जी,अध्यक्ष सचिवालय बैडमिंटन क्लब श्री रणजीत सिंह जी,महासचिव श्री सुनील लखेरा जी, सयुंक्त निदेशक खेल श्री डॉ धर्मेंद्र भट्ट जी,सयुंक्त निदेशक श्री एस. के.सार्की जी,प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती शबाली गुरुंग जी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here