ईद का चांद नजर आते ही ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। रोजे का पवित्र महीना रमजान जैसे ही समाप्त होता है वैसे ही दुनियाभर में मुस्लिम धर्म को मानने वाले लोग ईद-उल-फितर की तैयारी में जुट जाते हैं। ईद के एक दिन पहले शाम को जब चांद का दीदार होता है तो अपना रोजा तोड़ते हैं। ईद के मौके पर लोग नए कपड़े पहनते हैं। सेवइयां, मिठाइयां बांटते हैं। एक-दूसरे के गले मिल ईद की मुबारकबाद देते हैं।
देशभर में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है. मस्जिदों में अकीकदमंद उमड़ रहे हैं. इस बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद की बधाई दी है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि यह त्योहार लोगों को सौहार्दपूर्ण, शांतिपूर्ण और समृद्ध समाज के निर्माण के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है. उन्होंने कहा, ईद-उल-फितर रमजान का महीना समाप्त होने के रूप में मनाया जाता है. यह त्योहार लोगों को एक सामंजस्यपूर्ण, शांतिपूर्ण और समृद्ध समाज के निर्माण के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है. ईद-उल-फितर के अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेषकर हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को शुभकामनाएं और बधाई देता हूं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘ईद-उल-फितर की ढेर सारी शुभकामनाएं. यह शुभ अवसर हमारे समाज में एकजुटता और भाईचारे की भावना को बढ़ाए. सभी के उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं.’
‘ईद-उल-फितर के मौके पर तमाम जगहों पर बड़ी संख्या पर नमाज़ अदा की गयी और ईद की नमाज अदा कर अल्लाह का शुक्रिया अदा किया गया। साथ ही हर ओर पुलिस द्वारा पुरे इंतज़ाम किये गए है जिससे कोई भी गलत हरकत न हो।