उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलते ही पहाड़ी जनपदों में हल्की बारिश का सिलसिला जारी है. प्रदेश के तमाम पहाड़ी जनपदों में लगातार तीसरे दिन कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई. तो वहीं, मैदानी जनपदों में भी बादलों ने डेरा डाल लिया है, तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान जताया है. इसको लेकर ऑरेंज अलर्टभी जारी किया है. इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है.
प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. खासकर मैदानी इलाकों में पारा दो से तीन डिग्री सेल्सियस कमी आई है, जिससे भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा.