चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए यह आईपीएल उतना शानदार नहीं रहा है। कप्तानी को लेकर टीम में उहापोह की स्थिति रही और प्रदर्शन भी खराब रहा। टूर्नामेंट शुरू होने से दो दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ने का एलान किया। रवींद्र जडेजा को अगला कप्तान बनाया गया। उन्होंने 37 दिन बाद ही अपने पद को छोड़ने का फैसला किया। धोनी को फिर से टीम की कमान संभालनी पड़ी।
टीम नौ मैचों में तीन जीत के साथ अभी नौवें स्थान पर है। उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी बचे पांच मैचों में जीत हासिल करनी होगी। इसके अलावा नेट रनरेट को भी सुधारना होगा। टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने की जिम्मेदारी अब फिर से धोनी के कंधों पर है। अगर टीम शीर्ष चार में नहीं रहती है तो 2020 के बाद यह आईपीएल इतिहास में दूसरा सीजन होगा जब चेन्नई की टीम प्लेऑफ में नहीं होगी।सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बतौर कप्तान वापसी करने वाले धोनी ने टॉस के दौरान कहा था, ”बिल्कुल, आप मुझे यलो जर्सी में ही देखेंगे, लेकिन वो जर्सी ये होगी या कोई और इस बारे में नहीं पता।” धोनी आईपीएल इतिहास के दूसरे सफल कप्तान हैं। उनके नेतृत्व में सीएसके ने 2010, 2011, 2018 और 2021 में चार बार खिताब जीता। उन्हें टीम ने 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। अब सवाल उठता है कि धोनी कब तक खेलेंगे? माना जा रहा है कि धोनी अगले साल भी आईपीएल में खेलेंगे। तब तक टीम नए कप्तान की तलाश करेगी।